सुपरस्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल का ट्रेलर गाने और मेकिंग की वजह से लोग आश्चर्यचकित हो गए है और साथ ही मैं सब के मन में फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ गयी है।
महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर मे सबसे प्रतिष्ठित मोतीबाग आखाडा है जिसका नाम नाम बड़े ही सन्मान से लिया जाता है ,मोतीबाग आखाड़े से पारंपरिक कुश्ती खेली ऑफ़ सिखाई जाती है मोतीबाग आखाड़े के पहलवान महाराष्ट्र तथा भारत के लिए कुश्ती खेलते है मोतीबाग आखाड़े के प्रशिक्षक और पूर्व हिन्द केसरी दादू चौगुले आमिर खान नए वाली फिल्म मे जसिमे वह एक पहलवान का किरदार निभा रहे है दादू चौगुले उनके काम से काफी प्रभावित हुए! और उन्होंने अभिनेता आमीर खान को कोल्हापुर के मोतीबाग आखाड़े में आने का निमंत्रण भेजा है
आमिर खान ऐसे पहले खान है जिनको ऐसे प्रतिष्ठित अखाड़े मे आने निमंत्रण मिला है ।
मोतीबाग आखाड़ा जो की महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश का सबसे प्रतिष्ठित आखाडा माना जाता है। इस आखाड़े के पहलवानो ने जब दंगल फिल्म का ट्रेलर देखा तोह उससे काफी प्रभावित हुए , आमिर खान की मेहनत देख के सब पहलवान प्रेरित हुए है मोतीबाग अखाड़े के पहलवान आमिर खान को पारंपारिक कुश्ती दिखाना चाहते !
कोल्हापुर एक ऐसी जगह है जहा से कुश्ती के लिए सबसे ज्यादा पहलवान तैयार होते है। भारत के ऐसे कई जाने माने पहलवान है जो की कोल्हापुर से है। कोल्हापुर में अभी भी पारंपरिक तरीके से कुश्ती खेली जाती है। आखाड़े की मिटटी में दूध, घी और हल्दी मिलाके पूरी तरह से रोगप्रतिकारक बनाई जाती है जिसकी वजह से आखाड़े के पहलवानो को तालीम करते समय किसी भी प्रकार की हानि ना हो।
आमिर खान की यह फिल्म में एक पहलवान का किरदार निभा रहे है , उनके अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि कोल्हापुर के मोतीबाग आखाड़े के उस्ताद और पूर्व हिन्द केसरी दादू चौगुले भी प्रभावित हुए है और तो और अब वह आमिर की तारीफ़ करते नहीं थकते ।
एक्टर आमिर खान ने पहलवान का किरदार निभा ने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
आमिर की ट्रेनिंग और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के वीडियो से देश और विदेश के दर्शको को आश्चर्यचकित कर दिया है उनके कठिन परिश्रम और अपने किरदार के लिए जी जान एक करने की आदत की वजह से उन्होंने अपन फैन्स के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है। दंगल यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी !
पहलवान दादू चौगुले जी के आमंत्रण पर पत्र में उन्होंने लिखा है की , ” आप नए पीढ़ी को इस सिनेमा के माध्यम से पारंपरिक कुश्ती दिखा रहे है यह बात को लेके हम प्रभावित हुए है और इसी वजह से हम आपको मोतीबाग आखाडा आने का आमंत्रण दे रहे है। “
सुपरस्टार आमिर खान ने यह आमंत्रण स्वीकार करके 19 दिसंबर को कोल्हापुर के मोतीबाग आखाड़े जायेंगे और उस्ताद दादू चौगुले जी से मिलेंगे।