सत्यमेव जयते वाटर कप के पायलट प्रोजेक्ट की अपार सफलता के बाद पानी फाउंडेशन ने इसके दूसरे एडिशन की घोषणा की है। जिसमें राज्य के करीब 30 तालुके शामिल होंगे। बीते साल हुए पहले एडिशन में 1,368 करोड़ लीटर पानी तीन तालुकों में संरक्षित किया गया था।
वॉटर कप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी तालुकों के नाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस का आयोजन सहयाद्री गेस्ट हाउस में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री देंवेंद्र फणनवीस समेत आमिर खान और किरण राव भी मौजूद होंगी। इसके अलावा पानी फाउंडेशन क सीईओ सत्यजीत भटकल और फिल्म जगत से जुड़े कई हस्तियां शामिल होंगी। इस मौके पर दूसरे एडिशन के लिए बने म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया जाएगा। इसे अतुल-अजय ने कंपोज, गुरु ठाकुर ने लिखा और नागराज मंजुले ने निर्देशित किया है। इस म्यूजिक वीडियो की क्रिएटिव टीम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद होगी।
सत्यमेव जयते वाटर कप गांवों के बीच पानी संचय करने की प्रतियोगिता है। 8 अप्रैल से 22 मई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पूरे राज्य की टॉप की तीन गांवो का चयन होगा। पहले आने वाले गांव को 50 दूसरे को 30 और तीसरे आने वाले गांव 20 लाख रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा। साथ ही अपने-अपने तालुका के सर्वश्रेष्ठ गांव को 10-10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।
इन सलेक्टेड 30 तालुकों का हर गांव इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसमें गांव खुद आ सकते है, 31 जनवरी 2017 तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा सकते हैं।