मुम्बई। सोमवार को आमिर खान ने अपने जीवन के 51 बसन्त पूरे कर लिए। ट्विटर से लेकर फेसबुक सभी जगह आमिर रविवार से ट्रेंड कर रहे हैं। मुम्बई में एक इवेंट के दौरान आमिर ने अपना बर्थडे केक भी काटा। आमिर अपने लॉस एंगल्स के टूर को छोटा करके मुम्बई अपनी माँ के पास खास आये हैं। उनकी 80 वर्षीय माँ की ख्वाहिश थी कि इस बर्थडे में आमिर उनके पास ही रहें। और मिस्टर परफेक्टनिस्ट भला कहाँ माँ का कहा टालने वाले।
आमिर ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ये ऐलान किया कि वो अपनी माँ ज़ीनत हुसैन को एक घर गिफ्ट करेंगे। घर और कहीं नहीं बल्कि शिव की नगरी बनारस में होगा। आपको बता दें कि ज़ीनत का बनारस से खास रिश्ता है। उनका पूरा बचपन बनारस की गलियों में बीता है। ज़ीनत हमेशा से बनारस जाती रहीं है। इसलिए आमिर का भी बनारस से एक इमोशनल रिलेशन बना हुआ है। आमिर ने अपनी माँ के पैतृक घर को लेने की सारी फॉरमैलिटी पूरी कर ली है। आमिर, थ्री इडियट की बनारस में शूटिंग के समय से इस ओर लगे हुए थे। लेकिन आज जाकर घर का सपना पूरा हुआ है। बनारस में माँ के पैतृक घर को लेना हमेशा से आमिर का सपना तो रहा है और उनकी विशलिस्ट में सबसे ऊपर भी रहा।
आमिर का यह तोहफा ज़ीनत के लिए उनके जीवन के सबसे अनमोल तोहफों में से एक होगा। 80 की उम्र में इंसान एक बार फिर से बच्चा बन जाता है तो इस बचपने को जीने के लिए फिर से वही घर, गलियां मिल जाए तो यह जीनत के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।
आमिर खान कहते हैं कि ” मैं अपनी माँ को उनका पैतृक घर इसलिए देना चाहता हूँ कि मेरी माँ अपने बचपने को एक बार फिर से जीये।”
