उत्तम ऊर्जा से भरपूर यह गीत कल दर्शको के सामने पेश होने के लिए तयार है लेकिन गीत के टीज़र ने पहले से दर्शको के बीच प्रत्याशा पैदा कर दी है।
गणेश महोत्सव जैसे शुभ अवसर पर रिलीज हो रहा गणपति बप्पा का यह गीत सही समय पर अपनी दस्तक दे रहा है। साथ ही यह गीत गणपती विसर्जन जैसे मौके के लिए भी उत्तम गाना माना जा रहा है।
वरुण धवन उर्फ राजा, श्री गणेश के सबसे बड़े भक्त है इसिलए बप्पा का यह भक्त रंगों से भरपूर इस त्योहार को धूमधाम से मनाता हुआ नज़र आ रहा है।
“सुनो गणपती बप्पा मोरया” में राजा और गणपति के बीच एक अनदेखी दोस्ती देखने मिलेगी जहाँ राजा अपने बेस्टफ़्रेंड बप्पा के साथ हर सुख-दुःख बांटते हुए नज़र आएंगे।
‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर को रिकॉर्ड तोड़ प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है और हँसी से भरपूर इस ट्रेलर ने दर्शको का दिल जीत लिया है।
“जुड़वा 2” में वरुण धवन को राजा और प्रेम के रूप में पेश किया जाएगा, और जैकलीन फर्नांडीज , तापसी पन्नू मूल फ़िल्म से करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नज़र आएंगी।
साजिद नाडियादवाला द्वारा निर्मित, डेविड धवन द्वारा निर्देशित, फ़िल्म जुड़वा 2 को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। फ़िल्म 29 सिंतबर को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।