श्रद्धा और अर्जुन कपूर के प्रशंसक यूँ तो बेसब्री से इन्हें बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ देखने को उत्सुक है ही लेकिन फिल्म के संगीत ने उनका यह इंतेज़ार दोगुना बड़ा दिया है। एक तरह श्रद्धा और अर्जुन की केमिस्ट्री है तो दूसरी तरफ फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत!
“हाफ गर्लफ्रैंड” का हुआ भव्य म्यूजिक कॉन्सर्ट |
फ़िल्म “ज़हर” के साथ निर्देशन में अपनी पारी खेलने वाले निर्देशक मोहित सूरी का दमखम फ़िल्म में तो नज़र आता ही है लेकिन सिर्फ निर्देशन पर ध्यान ना देते हुए मोहित अपनी फिल्म के संगीत पर भी पूरा ध्यान देते है और ये ही वजह है कि मोहित की हर फिल्म जैसे कि ज़हर, कलयुग, आशिकी 2, एक विलेन आदि फिल्मों के संगीत ने तो पहले से ही अपना तहलका मचा रखा था लेकिन अब फ़िल्म हाफ गर्लफ्रैंड के गाने भी प्रसंशको के बीच खूब तारीफ बटोर रहे है।
श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर के साथ फिल्म निर्देशक मोहित सूरी, संगीत के दिग्गज मिथुन, ऋषि रिच, तनिष्क बागची, ऐश किंग, यश नार्वेकर, वेरोनिका आदि एक ही छत के नीचे लाइव सिंगिंग की पपरफॉर्म किया |