मोहोम्मद अली से मिलेंगे माधवन और राजकुमार हिरानी
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित साला खडूस एक बॉक्सिंग कोच और उसकी शागिर्द की कहानी है। वैसे तो यह एक काल्पनिक कहानी है लकिन फिल्म के निर्माताओ ने काफी सारी सच्ची कहानियों के बारे मैं पड़ा और उनके अंश अपनी कहानी मैं जोड़े।
ऐसी ही एक कहानी है कोलकत्ता के मोहोम्मद अली की जो पहले ऐसे भारतीय है जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स मैं भारत के लिए बॉक्सिंग मैं स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही मोहोम्मद अली ने कोलकत्ता मैं आर्थिक रूप से वंचित लड़कियों के लिए बॉक्सिंग कैंप शुरू किया। पिछले कुछ ही वर्षो मैं यह कैंप भारत मैं वीमेन बॉक्सिंग के लिए बड़ा नाम बन गया है।
साला खडूस की कहानी भी मोहोम्मद अली की कहानी से मिलती जुलती है। इस फिल्म मैं भी र माधवन अपनी शागिर्द को मुफ्त मैं बॉक्सिंग सीखते है।
जब राजकुमार हिरानी को इन् सभी समानताओं का पता चला तो उन्होंने फट से मोहोम्मद की इच्छा जताई। उन्होंने अपनी मार्केटिंग टीम से मोहोम्मद अली को संपर्क करने को कहा है।
साला खडूस 29 जनवरी को सिनेमाघरों मैं लगेगी।