रंगून का पहला गाना ब्लडी हेल है पुराने अंदाज़ से भरा
रंगून फिल्म का पहला गाना ब्लडी हेल बहुत ही दिलचस्प और जोशीला है।
चालीसवें वर्ष की मशहूर स्टार जूलिया का किरदार कंगना रनोट इस फिल्म में निभा रही है। इस गाने के शुरुवात मे कंगना घोड़े में सवार होक एंट्री करती है , और वह बहुत ही मनमोहक दिखाई दे रही है।
सुनिधि चौहान ने यह गाना गाया है, विशाल भारद्वाज का संगीत और गुलज़ार जी ने यह गाना लिखा है।
हाल ही में रिलीज़ हुए रंगून के ट्रेलर से अभिनेता शहीद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनोट ने सभी दर्शको को आकर्षित किया और लोगो से काफी प्रशंशा भी हासिल की और कर रहे है ।
.
फिल्म के नए गाने को भी लोग बोहोत पसंद कर रहे है ।
रंगून फिल्म दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, और इसमें एक रोमांचित प्रेमकथा भी दिखाई दी है जो की कंगना रनोट, सैफ अली खान और शहीद कपूर पर फिल्मायी गयी है ।
विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। रंगून फिल्म 24 फेब्रुवारी 2017 को रिलीज होगी।