रणबीर कपूर को अब तक आपने उनके चॉक्लेट बॉय की भूमिका में बखूबी देखा है। लेकिन उनकी आगामी फिल्म “जग्गा जासूस” में वह एक अलग ही किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। जग्गा जासूस में रणबीर पहली बार एक हाई स्कूली छात्र की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर एक यंग जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने पिता की खोज में निकल जाता है|
अब तक रणबीर ने अपनी फिल्मों में कॉलेज बॉय या फिर आशिक़ की भूमिका बखूबी अदा की है
हाई स्कूली छात्र किरदार के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है फैंस को उनका यह हाई स्कूली छात्र का अवतार काफी पसंद आ रहा है| साथ ही गलती से मिस्टेक सांग में काफी अनोखे अंदाज में फनी डांस करते हुए नजर आ रहे है लोगो को उनका यहाँ नया लुक और डांस काफी पसंद आ रहा हैं|
रणबीर कपूर कहते है की – यह एक सिनेमा हैं इसीलिए इसमे उम्र को विस्तार रूप मे बताया नहीं हैं| मैंने मेरे किरदार को अच्छेसे निभाने की पूरी तरह से कोशिश की हैं| यह फिल्म जिस तरह से बनी हैं और खुलती हैं की तुम इसे देखकर तुम्हे विश्वास नहीं होगा की मैं इस दुनिया से नहीं हु या फिर मैं हाईस्कुल से नहीं हु| इस फिल्म मैं जो भी चीज़े हो रही हैं वह विश्वसनीय होगी और उसके पीछे अलग अलग तर्क होंगे की वह सब क्यों हो रहा हैं|
कटरीना और रणबीर की फ़िल्म “जग्गा जासूस” का लंबे समय से इंतेज़ार किया जा रहा है और अब आखिरकार यह फ़िल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने को पूरी तरह से तयार है। इस फ़िल्म के जरिये लंबे अरसे बाद कटरीना और रणबीर की बेहतरीन जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरते हुए नज़र आएगी, और उनके प्रसंशकों के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है!!!
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, डिज़नी और पिक्चर शुरू प्रोडक्शन की जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी। फ़िल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ प्रमुख भूमिका निभाएंगे, वही प्रीतम फ़िल्म के संगीत की रचना कर इसमे चार चाँद लगाते हुए नज़र आएंगे।