शिकागो में दबंग टूर के दौरान जैकलीन फर्नांडीज के शानदार डांस ने दर्शकों को एक बार फिर रेस 3 अभिनेत्री का दीवाना बना दिया है।
इस खास मौके पर अभिनेत्री फ़िल्म “जुड़वा 2” से दर्शकों के पसंदीदा चार्टबस्टर गीत “ऊंची है बिल्डिंग” पर दिल खोल कर डांस करते हुए नज़र आई।
गोल्डन रंग की ड्रेस के साथ गोल्डन रंग के लंबे जूतों में जैकलीन के लुक ने हर किसी का मन मोह लिया थी।
शिकागो में दबंग टूर के दूसरे स्टॉप के दौरान जैकलीन ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ अटलांटा में अपनी हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अपने सेक्सी मूव्स से दबंग टूर में चार चाँद लगा दिए।
जैकी इस दौरान फ़िल्म किक से यार ना मिले और हिरिये पर भी थिरकते हुए नज़र आई।
अभिनेत्री दबंग टूर में अपने दमदार चार्टबस्टर गानों पर परफॉर्म करते हुए नज़र आएगी जिन्हें देख कर एक बार फिर हर कोई जैकलीन की मदहोश कर देने वाली अदाओं का फैन हो जाएगा।
अभिनेत्री अपने 21 दिनों के दबंग टूर शेड्युल के दौरान विभिन्न देशों की यात्रा करेंगी।