मुंबई। बॉलीवुड की एक्शन मूवी यानी शुरू में और क्लाइमेक्स में मस्त सा मारपीट सीन और ढिशूम-धड़ाम। अमूमन इन्हीं बातों को लेकर बी-टाउन में किसी फिल्म को एक्शन फिल्म कहा और माना जाता है। लेकिन अब बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों की परिभाषा बदल रही है। जिसकी शुरुआत फोर्स से हो चुकी थी लेकिन इसे और ज्यादा परिभाषित करेगी फोर्स-2।
जी हां फोर्स-2 बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी एक्शन और वास्तव में एक्शन से भरपूर फिल्म है। इसमें शुरू और आखिरी में एक्शन सीन नहीं बल्कि पूरी फिल्म में इंटरनेशल लेवल का एक्शन है, जो आपको रोमांचित कर देगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्म में 8 भव्य और नायाब एक्शन से भरपूर दृश्य हैं जो दर्शकों को शुरू से लेकर आखिरी तक बांधे रखेगा।
इस शुद्ध एक्शन फिल्म में हिंदी सिनेजगत के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका हैं, जिन्होंने इसके पहले भाग में अपने एक्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पहले भाग में उन्होंने जहां अपने हाथों से बाइक उठाई थी वहीं दूसरे भाग में मर्सिडीज उठाते नज़र आएंगे। उनका साथ देंगी भारतीय सिनेमा की पहली एक्शन एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम करने वाली अदाकार, अकीरा फेम, सोनाक्षी सिन्हा।
फोर्स-2 एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है। जिसमें जॉन-सोनाक्षी ने जबर्दस्त जान डाला है। फिल्म को एक्शन से भरने के लिए निर्देशक अभिनव देव ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। 18 नवंबर को रिलीज होने वाली फोर्स-2 को वॉयाकॉम-18 मोशन पिक्चर्स, सनशाइन पिक्चर्स और जेए इंटरटेंमेंट के साथ प्रस्तुत कर रही है।



