‘बाहुबली’ ने सबसे बड़ी री रिलीज़ मूवी का नया रिकॉर्ड बनाया है | हज़ार से ज्यादा स्क्रीन्स के साथ हिंदी मे री रिलीज़ होगी |
तरन आदर्श ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ये ट्वीट किया ” बाहुबली [प्रथम भाग] का हिन्दी संस्करण कल भारत में 900 स्क्रीनों में फिर से जारी किया जा रहा है स्क्रीन गिनती में बढ़ती हो सकती है।”
‘बाहुबली 2’ अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद काफी सुर्खिया बाटोर रही है इसी के साथ बाहुबली के निर्माताओं ने ये घोषित किया के ये बाहुबली प्रथम भाग री रिलीज़ कर रहे है |
फिल्म के चाहने वालो के लिए एक खुश खबर है उन्हें बाहुबली का प्रथम भाग दोबारा बड़े परदे पर देखने मिलेगा |
करन जोहर ने कहा के जब कोई फिल्म लोगो के दिलो पे राज करती है तब आपको उस फिल्म की हर एक बात पसंद आती है ‘बाहुबली” प्रथम भाग के री रिलीज़ बाहुबली के एग्जिबिटर्स और चाहनेवालो की मांग पर हो रही है ताकि उन्हें बिंज-वॉचिंग का अनुभव मिले इस री-रिलीज़ के लिए हम काफी उत्सुक है|
बाहुबली का प्रथम भाग एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार है, ताकि चानेवालो के बीच बाहुबली के दूसरे भाग को लेके उत्सुकता ऐसे ही बानी रहे इसी के साथ बाहुबली का दूसरा भाग अगले २ हफ्तों में दर्शकों के सामने होगा।
बाहुबली के प्रथम भाग ने आपने चाहनेवालो पर अपनी अलग छाप छोड़ी है, जिस कारण से दर्शकों में बाहुबली दूसरे भाग को लेकर काफी उत्सुकता है |
बाहुबली 2 एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित एआरकेए एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई फिल्म, प्रभास के अलावा राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे| फिल्म २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ होगी।

