महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ बाहुबली द कनक्लूजन का नया पोस्टर।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाहुबली द कनक्लूजन का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है। यह पोस्टर में अभिनेता प्रभास ने हाथी के ऊपर खड़े होते हुए नजर आ रहे है , और उनकी नजर एकदम तेज और शक्तिशाली लग रही है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर पोस्टर रिलीज करने का मकसत यही था की प्रभास उनकी पहली फिल्म बाहुबली द बिगनिंग में शिवभक्त दिख रहे है। शिव के लिए भक्ति और श्रद्धा एक सिन के दौरान दिखी जब प्रभास ने अपने कंधो पर शिवलिंग उठाया था, और यही सिन सब दर्शको के जहन में बैठ गया है।
२०१७ साल में जिस फिल्म का सब दर्शक इंतज़ार कर रहे है जिसका नाम है बाहुबली द कनक्लूजन है । बाहुबली द बिगनिंग में ऐतिहासिक ड्रामा , एक्शन से सारे बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रभास की एक्टिंग और स्टंट्स हम सबने पहले पार्ट में देखे और अब बाहुबली के दूसरे पार्ट में प्रभास की परफॉर्मन्स देखने मिलेगी । निर्देशक एस एस राजमौली और प्रभास ने बाहुबली द कंक्लूजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बाहुबली द बिगनिंग से भी ज्यादा मनोरंजक यह फिल्म रहेगी।
फिल्म के नए पोस्टर से लोगो को फिल्म देखने के लिए और भी आकर्शीत किया है। शिवलिंग उठाने के सिन से बाहुबली के पहले पार्ट में सबके दिलो में खास जगह बना ली है और अब बाहुबली का यह नए पोस्टर काफि शक्तिशाली है।
बाहुबली द कंक्लूजन फिल्म २८ अप्रैल २०१७ को सिनेमाघरो मे आएगी ।