फिल्म के निर्माताओ ने अब मोशन पोस्टर के बाद फिल्म की ग्राफ़िक नावेल को रिलीज़ किया हैं। बाहुबली और भाल्लाला देव के किरदार को लोगों के बीच इतने प्रसिद्ध हो चुके है की फिल्म की ग्राफ़िक नावेल को रिलीज़ किया गया है जिसका नाम “बाहुबली : बैटल ऑफ़ द बोल्ड” नाम रखा गया हैं। यह नावेल को लोग अपने अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस नावेल के क्षेत्रीय वर्शन भी आने वाले हफ़्तों में रिलीज़ कर दिए जायेंगे।
लोग फिल्म के इस ग्राफ़िक नावेल के रिलीज़ होने से बेहद खुश है और आशा की जा रही है की नावेल को भारी तादाद में लोग डाउनलोड करके फिल्म की तरह उसको भी सुपरहिट बना देंगे।
बाहुबली के पहले भाग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म भारतीय सिनेमा की आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक हैं। “बाहुबली:द कॅन्क्लूशॅजॅन” २८ अप्रैल,२०१७ को रिलीज़ होने जा रही हैं।