100 महिला पुलिस अफसर के साथ ‘नाम शबाना’ की पहली स्क्रीनिंग देखने के लिए टीम “बेबी” है तैयार I
निरज पांडे की टीम “बेबी” उनकी अगली आनेवाली फिल्म नाम शबाना की पहली स्क्रिनिंग देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है I यह स्क्रीनिंग उनके लिए बहुत खास है क्योकि यह स्क्रिनिंग दिल्ली के 100 महिला पुलिस अफसर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ देखेंगे I
भारत की पहली स्पिन ऑफ़ फिल्म नाम शबाना में तापसी पन्नू का किरदार उसकी पिछली फिल्म बेबी पर आधारित है I बेबी फिल्म में दिखाए किरदार अक्षय कुमार, अनुपम खेर और डेन्नी देंजोप्पा ‘नाम शबाना’ में पावरफुल कैमियो के रूप में दिखाई देंगे I
यह फिल्म तापसी यानी शबाना खान किस प्रकार कड़ी मेंहनत और संघर्ष करके एक अंडर कवर एजेंसी का हिस्सा बनती है इसकी कहानी दिखाई है I नाम शबाना फिल्म 100 महिला पुलिस अफसर के साथ देखने का अनुभव सबसे अनोखा है I यह फिल्म की स्क्रीनिंग वहा पे मौजूद सारी महिला पुलिस अफसर को उनके कठिन परिश्रम और काम के लिए निष्ठा के लिए मानो एक मानवंदना है I राष्ट्र के सारी “शबाना ” जो अपन अपने स्तर पर शौर्य का काम करते है, बेबी की टीम उन सबको सलाम करते है I
महिला पुलिस सही मायने में देश के सुपरहीरो है और इसीलिए उनके उर्जा को सलाम करने के लिए सबसे पहले उनको फिल्म दिखने का निर्णय फिल्म के निर्माताओ ने लिया I इस फिल्म में हम तापसी को देश की रक्षा के लिए की गयी मेहनत देखेंगे I नाम शबाना उस शबाना के लिए है जो की देश की रक्षा करते है I
नाम शबाना के प्रोमो और गानों की वजह से पहले ही काफी सुर्खिया बटोर रही है, और अब हम सब तापसी का एक्शन पैक रोल देखने को बेताब है I
गुलशन कुमार और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की प्रस्तुति, अ प्लान सी स्टूडियोज प्रॉडक्शन नीरज पांडेय की फिल्म ‘नाम शबाना’ को शिवम् नायर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म ३१ मार्च २०१७ को आप सभी के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।