टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की नई फिल्म बागी जो हाल ही में रिलिस हुई है इन नए स्टार्स को सारे मोके दे रही है खुश होने के| साबिर खान द्वारा निर्देशित फिल्म भारत में 5 दिन में 50 करोड़ कमा चुकी है, और यह रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बढ़ते जा रहा है|
टाइगर ने अपनी ऑडियंस को अपने भारी भरकम एक्शन से इम्प्रेस कर दिया है, जिसे वो दुसरे लेवल पर ले गए है और एक नया मानदण्ड सेट कर दिया है, वही दूसरी तरफ श्रद्धा भी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार एक्शन करते नज़र आ रही है
जिसे देखना बहुत आश्चर्यजनक है|
श्रद्धा और टाइगर दोनों ही एक्टर्स, बॉलीवुड बैकग्राउंड से आते है, शक्ति कपूर और जेकी श्रॉफ दोनों ही अनुभवी एक्टर्स अपने बच्चों की फिल्म “बागी” की सफलता से मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश है और सुनने में आया है की दोनों ही एक्टर्स को उनके फेंस और इंडस्ट्री के दोस्तों से प्रोत्साहन मिल रहा है जिसे सुनकर दोनों ही अपने बच्चो की अदाकारी और फिल्म की बढती सफलता से बहुत गर्व महसूस कर रहे है|
जहा श्रद्धा और टाइगर दोनों ही अपने पिता को सबसे बड़ा क्रिटिक मानते है, और उनकी तरफ से फिल्म और अपनी अदाकारी के लिए तारीफ मिलना श्रद्धा-टाइगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है|