अक्षय कुमार बने तापसी पन्नू के गुरु उनकी आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना ‘ के लिए। तापसी को फिल्म के लिए काफी मुश्किल ट्रेनिंग की जरुरत थी | अक्षय ने किया तापसी को हेल्प खतरनाक स्टंट्स के शूट के दौरान।
अक्षय कुमार जो की हमारी इंडस्ट्री के खिलाडी कुमार कहे जाते है फिल्म के लिए तापसी की बहुत मदद की और उन्होंने तापसी को एक्शन करने की सारी ट्रिक्स बताई। अक्षय की गाइडेंस ने तापसी को काफी प्रेरणा दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए काफी मोटीवेट किया।
‘नाम शबाना’ फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है यह फिल्म तापसी पन्नू के फिल्म ‘बेबी’ में उनके २० मिनट के रोले का एक्सटेंशन हैं और लोगों में काफी उत्सुकता है फिल्म को देखने की।
‘नाम शबाना’ बॉलीवुड की पहली स्पिन ऑफ फिल्म है जो की तापसी के फिल्म बेबी का एक्सटेंशन हैं। इस फिल्म तापसी एक अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही है और वह एक्शन अवतार में दिखेंगे। उन्होंने मार्सल आर्ट्स, टारगेट शूटिंग और बाकी जान लेवा एक्शन सीकुएंसेस के लिए काफी ट्रेनिंग ली हैं। ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है और फिल्म के कास्ट कि परफॉरमेंस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म में तापसी के साथ मनोज बाजपेयी और बाकी बेबी फिल्म के और किरदार भी नजर आएंगे।
गुलशन कुमार और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की प्रस्तुति , अ प्लान सी स्टूडियोज प्रॉडक्शन नीरज पांडेय की फिल्म ‘नाम शबाना’ को शिवम् नायर ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म ३१ मार्च २०१७ को आप सभी के नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।