जानी मानी फिल्म ‘मुन्नाभाई’, ‘३ ईडियट्स’, और पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पीके’ के बाद अब इनकी आने वाली फिल्म ‘साला खडूस’ है, यहाँ बात हो रही है बॉलीवुड के सबसे ऊम्दा निर्देशक और फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी की जिनका आज जन्मदिन है। इस दिन भी वह अपने आप को अपनी आने वाली फिल्म ‘साला खडूस’ के काम में व्यस्त रखा है| वो सेलिब्रेशन से ज्यादा काम करने में ही विश्वास रखते है|
‘साला खडूस’ की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है, जो अगले साल जनवरी महीने की 29 तारिख को रिलीज़ होने वाली है, इसी वजह से राजकुमार हिरानी अपने जन्मदिन के सेलेब्रेशन से ज्यादा, इस फिल्म के काम को महत्व देना चाहते है। इस दिग्गज निर्देशक और फिल्म मेकर को सभी जगहों से लोगो का प्यार और जन्मदिन की शुभकामनाये मिल रही है|
29 जनवरी को उनकी फिल्म ‘साला खडूस’ रिलीज होने वाली है|