थाईलैंड में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ हर जगह स्कूटर से ही सफर कर रहे थे। ये उस दौरान था जब दोनों कलाकार थाईलैंड में अनुराग बासु की जग्गा जासूस की शूटिंग कर रहे थे।
बर्फी फिल्म की सफलता के बाद रणबीर और अनुराग बासु अब जग्गा जासूस के लिए साथ आए हैं| काफी समय बाद रणबीर और कटरीना भी एक बार फिर से स्क्रीन शेअर करते नजर आयेंगे|
जग्गा जासुस की शूट के लिए जब रणबीर और कटरीना थाईलैंड पहुंचे तो उन्होंने वहां पर अधिकतर लोगों को स्कूटर पर घूमते देखा। उन्हें देख ये दोनों भी काफी उत्साहित हो गए और प्रोडक्शम टीम से अनुरोध किया कि गाड़ी के बजाय उनके लिए स्कूटर मंगाया जाए।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब रणबीर और कटरीना ने स्कूटर का इस्तेमाल करना शुरू किया तो उन्हें देख फिल्म की टीम ने भी स्कूटर पर घूमना ही पसंद किया| इस फिल्म की शूट के दौरान सब ने स्कूटर राइड के खूब मजे लिए|
फिल्म की शूटिंग विभिन्न लोकेशंस पर शूट होने वाली है। थाईलैंड और साउथ अफ्रीका के हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है।