मुंबई। मिस्टर इंडिया का ‘कांटे नहीं कटते….’ गीत लिजेंड है और इस पर श्रीदेवी का डांस कालजयी बना हुआ है। इसी गाने को ‘ओ जानिया’ के रूप में फोर्स-2 में फिर से लिया गया है। श्रीदेवी की ही तरह इस नए वर्जन में अपने डांस का जलवा सोनाक्षी सिन्हा ने बिखेरा है। सोनाक्षी कांटे नहीं कटते के नए वर्जन में गजब का नृत्य कर रही हैं। उनके मूव्स एकबारगी यह भ्रम पैदा कर देंगे की कहीं श्रीदेवी तो फिर से नहीं आ गईं।
ओ जानिया के बारे में खुद सोनाक्षी कहती हैं “ श्री जी ने जो किया है ,मेरा उसको रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है। उनका कांटे नहीं कटते में डांस एक मिसाल है और उनके जैसा या फिर उसके आसपास कोई भी नहीं पहुंच सकता। नया वर्जन ओ जानिया शानदार है, हमने पुराने गाने को थोड़ा सा अपडेट किया है और आजकल चलन वाले इडीएम संगीत के साथ इसे नए कलेवर में पेश किया है। ”
दर्शकों को भी सोनाक्षी का ओ जानिया देखकर श्रीदेवी के कांटे नहीं कटते की याद जरुर आ रही है क्योंकि सोनाक्षी ने उस लेवल का गाने को ट्रीट किया है।
18 नवंबर को रिलीज हो रही फोर्स-2 को वायाकॉम-18 मोशन पिक्चर ने सनसाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और जेए इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। विपुल अमृतलाल शाह और जॉन अब्राहम फिल्म के निर्माता हैं, जिसे अभिनव देव ने निर्देशित किया है।