सलमान खान अपने रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते है। वह उन लोगों के साथ एक बहुत ही स्नेहभरा बंधन साझा करते है जिनके साथ वह काम करते है।
ऐसे बहुत से लोग है जो कई वर्षों से सलमान के साथ काम कर रहे है और आज वो सभी सलमान के खास परिवार का एक हिस्सा बन गए है।
निर्देशक अली अब्बास जफर भाईजान के इस ‘विस्तारित’ परिवार के नए सदस्य बन गए है।
सलमान और अली दोनो ही एक दूसरे के साथ स्नेहभरा संबंध साझा करते है और पिछली फिल्म सुल्तान में भी उनका यह एसोसिएशन लाज़वाब रहा।
उनकी दूसरी फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” इस महीने रिलीज होने के लिए तैयार है और हर कोई एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने के लिए उत्साहित है।
वही ‘भारत’ इस जोड़ी की एक साथ तीसरी फिल्म होगी।
‘भारत’ कोरियाई फिल्म का एक अधिकारी अनुकूलन है जो शुरू 1947 में होकर 2000 में समाप्त हुआ था।
अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
अली अब्बास जफर और सलमान खान की तीसरी फिल्म का शुभारंभ अप्रैल 2018 में होगा।