मुंबई। मोहेंजो दारो ऐसे दौर में रिलीज होनेवाली फिल्म है जिस समय ज्यादातर फिल्म कंटेट और दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड की कैंची लटकी होती है। इसको लेकर काफी विवाद भी हाल ही में देखा गया है। लेकिन आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहेंजो दारो एक पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, यह हम नहीं सेंसर बोर्ड कह रहा है। जी हां, मोहेंजो दारो को बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही बिना किसी कट के साथ रिलीज करने का फरमान भी जारी किया है।
“यूए” सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म ने अपने पारिवारिक होने का सबूत दे दिया है। मजे की बात यह है कि फिल्म आजादी के पर्व और रक्षाबंधन की छुट्टियों के समय ही रिलीज हो रही है। तो ऐसे में आप अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म से अपना क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। मोहेंजो दारो के ट्रेलर और प्रोमोस से पहले ही साफ हो चुका है कि फिल्म साफ-सुथरी, ऐतिहासिक बैकग्राउंड लिए एक्शन-लव स्टोरी है। जिसमें आपको ऋतिक रोशन और नवोदित कलाकर पूजा हेगड़े की जबर्दस्त बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। एक बात और नहीं भूलियेगा फिल्म में अगर ऋतिक रोशन हों तो उनका डांसिंग टैलेंट और फाइटिंग सीन कैसे छूट सकता है। इन सब का क्रेडिट जाता है डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को।
मोहेंजो दारो के बारे में युवा और खासकर टीनएजर्स के मन में कई सारे प्रश्न हैं और कौतुहल भी है। क्योंकि इतिहास पढ़नेवाला हर बच्चा मोहेंजो दारो को जानता है। लेकिन उस पर फिल्म बनी है यह सुनकर सब दातों तले उंगलियां दबाए हुए हैं। फिल्म में संगीत एआर रहमान का है। इसके दो गाने “तू है” और “सर…सर…सरिया” ने रहमानी अंदाज में अपनी दस्तक दी है। रहमान, आशुतोष और ऋतिक के एक साथ होने के कारण मोहेंजो दारो को 2016 की शानदार फिल्मों में गिनती हो चुकी है।
12 अगस्त को रिलीज होने वाली मोहेंजो दारो को यूटीवी मोशन पिक्चर्स और आशुतोष गोवारिकर प्रस्तुत कर रहे हैं, सिद्दार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारिकर निर्माता हैं।

