मुंबई। बार-बार देखो फिल्म का गाना “काला चश्मा” 4 दिनों पहले रिलीज क्या हुआ हर कोई इस गाने का दीवाना हो गया है। गाने की दीवानगी इस कदर बढ़ी हुई है कि इसे 2016 का पार्टी सॉन्ग करार दे दिया गया है। गाने ने व्यू के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। लगातार इसे अभी भी देखा जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर से पहले गाने को लॉन्च किया गया है। जिसमें कैट्रीना कैफ और सिद्दार्थ ने जमकर परफॉर्म किया है।
लेकिन सबसे बड़ी खबर इस बीच यह आ रही है कि काला चश्मा गाने का सुरूर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छाया हुआ है। इन दोनों की साथ में एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसे बार-बार रिट्वीट किया जा रहा है।
बार-बार देखो फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले नित्या मेहरा ने इस फोटो को ट्वीट किया है। उन्होंने काला चश्मा और बार-बार देखो हैशटैग पर इसे शेयर किया है। उनका ट्वीट करना ही था कि मीडिया से लेकर पैरलल और सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल हो गई है। लोग वास्तव में मानने लगे हैं कि पीएम मोदी और प्रेसिडेंड प्रणब पर काला चश्मा का जादू चढ़ गया है। वास्तव में यह फोटो है ही ऐसी कि एक बारगी कोई भी मान लेगा कि दोनों महानुभाव काला चश्मा देखकर इस पोज में फोटो खिचाएं हैं।
इस बात में सच्चाई कितनी है यह तो कोई नहीं जानता पर तस्वीरें झूठ नहीं बोला करतीं। और काला चश्मा के साथ देश के पहले व्यक्ति का नाम जुड़ गया है साथ में देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति का नाम भी।