1997 में आई सलमान की फ़िल्म “जुड़वा” ने चारों ओर तहलका मचा दिया था और यह उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी साबित हुई थी जहाँ सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा ने अपने अद्भुत अभिनय के साथ हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था।
ऐसे में फ़िल्म “जुड़वा 2” के लिए सही कलाकार को चुनना एक बड़ी जिम्मेदारी थी सलमान का कहना है की फ़िल्म “जुड़वा 2” के लिए वरुण है उत्तम पसंद ! और जब “जुड़वा 2” का ट्रेलर दर्शको के सामने आया तो सभी की आशंका दूर हो गयी क्योंकि “राजा और प्रेम ” के किदार लिए वरुण धवन से बेहतर कोई नही हो सकता था
‘जुड़वा 2’ के ट्रेलर को रिकॉर्ड तोड़ प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है और हँसी से भरपूर इस ट्रेलर ने दर्शको का दिल जीत लिया है।
“जुड़वा 2” में वरुण धवन को राजा और प्रेम के रूप में पेश किया जाएगा और जैकलीन फर्नांडीज और तापसी पन्नू मूल फ़िल्म से करिश्मा कपूर और रंभा की भूमिका अदा करती हुई नज़र आएंगी।
साजिद नाडियादवाला द्वारा निर्मित, डेविड धवन द्वारा निर्देशित, फ़िल्म जुड़वा 2 को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। फ़िल्म 29 सिंतबर को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

