फ़िल्म के पहले ट्रैक “राधा” को बड़े ही अनोखे तरीके से दर्शको के सामने पेश किया गया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद भी किया और अब अनुष्का और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ शाहरुख को एक क्लब से दूसरे क्लब का लुत्फ उठाते हुए देखा जाएगा क्योंकि पूरी टीम अब फ़िल्म का अगला गीत रिलीज करने के लिए तैयार है।
पहली बार हम इन तीनों को बॉम्बे के सबसे बेहतरीन क्लबों की सेर करते हुए देखेंगे। फ़िल्म का अगला ट्रैक “बीच बीच मे” पब और लाउंज के लिए एक आदर्श गीत का अनुभव देता है, इसलिए टीम ने इसे उसी तरीके से लॉन्च करने का फैसला किया। इस गीत में शाहरुख और अनुष्का एक बेहद ही आकर्षक तरीके से डांस करते हुए नज़र आएंगे।
शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज शहर और उपनगरों में स्थित क्लबों का रुख करेंगे। 3 जुलाई को ये तिकड़ी एक क्लब से दूसरे क्लब की जा कर धमाल करेंगे। इसके अलावा, “बीच बीच मे” क्लब से वक़्त निकालकर ये तिकड़ी मीडिया से भी खास मुलाकात करेगी।
अपने पसंदीदा सितारों को एक क्लब से दूसरे क्लब में यू मस्ती करता देख सभी प्रशंसकों के लिए निश्चित रूप से ये किसी सपने से कम नही होगा!
जब हैरी मेट सेजल के निर्माता, इस तरह के प्रचार के जरिये एक अद्वितीय विपणन का सही उदाहरण पेश कर रहे है। फ़िल्म के कुछ दृश्य को मिनी ट्रेल के जरिये पेश करने के बाद अहमदाबाद जा कर असली सेजल से मुलाकात करने के बाद अब बारी है क्लब में कुछ मस्ती करने का।
फिल्म ने निर्माताओं द्वारा जारी की गई कहानी ने दर्शको के आस-पास बहुत सारी चर्चाएं बटोर ली है।
फ़िल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।