मुंबई। एस एस राजामौली की बाहुबली “ द बिगनिंग” 2015 में आई भारतीय एपिक फिल्म थी। जिसने रिलीज के पहले काफी सुर्खियां बटोर ली। फिल्म ने रिलीज होने के बाद कम ही दिन में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म का अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया ही साथ ही सुपरहिट का टैग भी लगवा लिया।
22 जून 2016 बाहुबली “ द बिगनिंग” को चीन में रिलीज किया। जहां के दर्शकों ने फिल्म की खूब सराहना की और फिल्म के लीड एक्टर प्रभास वहां छा गए। बाहुबली द्वारा किए गए मार्शल आर्टस सीन को चीनी दर्शकों ने खूब पसंद किया। खासतौर पर बाहुबली का एक पहाड़ से कूदकर दूसरे पहाड़ पर जाने वाला सीन।
आपको बता दें कि प्रभास ने मार्शल आर्टस से लेकर पहाड़ कूदने के सारे सीन खुद ही किए हैं। बिना बॉडी डबल के प्रभास ने बखूबी सारे सीन को किए, जिससे ओरिजिनैलिटी बनी रही।
तभी तो प्रभास के कुछ सीन खासकर मार्शल आर्टस वाले सीन चीन में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। तो यह माना जा सकता है कि चीन में बाहुबली “ द बिगनिंग” के हिट हो जाने से प्रभास चीन के नए मार्शल आर्ट, आर्टिस्ट बन गए हैं।
बाहुबली के दूसरे किश्त बाहुबली “द कॉन्क्लूजन” की बात करें तो फिल्म अगले साल रिलीज होगी। जिसका पिछले 1 साल से दर्शक इंतजार कर रहे हैं। बाहुबली के दूसरे भाग को अभी से ही अगले साल की सबसे बड़ी हिट माना जा रहा है।