शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘शानदार’ का ट्रेलर इस साल का सबसे अधिक बार देखा गया ट्रेलर है । साल की सबसे बड़ी हिट फिल्में बजरंगी भाईजान और बाहुबली को पीछे छोड़ते हुए शानदार के ट्रेलर को तक़रीबन 8 लाख से ज्यादा लोगो ने देखा है। ट्रेलर १२ अगस्त को लांच हुआ था।
शाहिद शानदार में एक वेडिंग प्लानर बने हैं जो आलिया की बहन की शादी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके पिता पंकज कपूर ने इसमें आलिया के पिता का किरदार अदा किया है। साथ ही आलिया की बहन के किरदार में शाहिद की बहन सनाह कपूर इस फिल्म से अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।
फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और लोगों को बेहद पसंद भी आ रहा है। ट्रेलर में एक झलक आलिया का एक ज़बरदस्त बिकिनी शॉट भी है। शाहिद और आलिया कि फ्रेश जोड़ी को भी काफी तारीफ मिल रही है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्वीन’ के निर्देशक विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी।