27 जुलाई को कृति ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया ।
इस युवा अभिनेत्री ने पिछले साल जो माइलस्टोन सेट किया था वो उसपर चल रही है।
2014 में आई फिल्म हीरोपंती से डेब्यू कर चुकी कृति, विनय से आगे बढ़ रही है.।
कृति को उसकी डेब्यू फिल्म के लिए काफी सराहना मिली।
सुंदरता और दिमाग का परफेक्ट मिश्रण है कृति, वे इंजीनियरिंग की छात्रा रह चुकी हैं।
रेड कारपेट पर कृति का आना साबित करता है कि वो टाउन की नयी फैशनईस्ता है।
पिछला साल इस युवा अभिनेत्री के लिए किसी सपने से कम नहीं था।
कृति ने लगभग सारे प्रमुख अवार्ड्स अपनी डेब्यू परफॉरमेंस के लिए जीते।
कृति ने आईफा, स्टारडस्ट, फिल्मफेयर, बिग स्टार अवार्ड्स और साथ ही दूसरे अलग अवार्ड्स भी जीते।
कृति एक पारिवारिक इंसान है, और अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल जीवन दोनों को अच्छी तरह से बॅलेन्स करके चलती है।
कृति का सफर किसी परी की कहानी से कम नहीं, जो अभी बॉलीवुड की आँखों में छाई हुई है उनका आने वाला समय और भी काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है।