बिग बॉस के घर में पॉलिटिकल लीडर की एंट्री ? उत्तराखंड के पॉलिटिकल लीडर विशाल डोभाल को आया बिग बॉस का बुलावा
बिग बॉस 9 सिर्फ कहने के लिए ही डबल ट्रिपल नहीं है बल्कि इस बार बिग बॉस के शो का फॉर्मेट भी वाकई काफी डबल ट्रिपल नज़र आ रहा है न सिर्फ घर में ट्रबल बढ़ने लगे है बल्कि वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी इस बार बिग बॉस के घर में डबल ट्रिपल हो चुकी है लेकिन फिर भी इतने ट्रिपल धमाको के बाबजूद भी ऑडियंस को ये शो कुछ ख़ास रास नहीं आ रहा है क्योकि हर हफ्ते टीआरपी से यह शो बढ़ने के बजाय लुढ़कता ही जा रहा है ऐसे में जायज है कि अब चैनल की टेंशन बढ़नी ही है और ऐसे में टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी होने की सम्भावना है और टीआरपी के चलते ही वाइल्ड कार्ड एंट्री ऋषभ सिन्हा, पुनीत वशिष्ठ, Kawaljit सिंह, प्रिया मलिक, नोरा और Gizelle घर में बुलाया गया ताकि धमाल हो और ऑडियंस का इंट्रेस्ट वापस लौट आये , क्योकि अक्सर वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले कंटेस्टेंट पब्लिसिटी के चक्कर में कॉन्ट्रोवर्सीज खडी कर देते है
हालांकि बिग बॉस के घर में अभी भी वाइल्ड कार्ड एंट्रीज का दौर थमा नहीं है सोर्सिस की माने तो
इस हफ्ते भी होगी एक धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री , अब पॉलिटिकल हस्ती को वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर बिग बॉस के घर का मेहमान बनाने की सोच रहे है और इस वाइल्ड के तौर पर उत्तराखंड के पॉलिटिकल लीडर विशाल डोभाल का नाम सामने आ रहा है हाल ही में विशाल डोभाल को चैनल और प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में देखा गया है विशाल डोभाल गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष है और उनके कलर्स के साथ रिश्ते भी काफी अच्छे है तो ऐसे में हो सकता है कि बिग बॉस के घर में असली पॉलिटिक्स का रंग इस बार भी देखने को मिले और विशाल डोभाल की टीआरपी और कॉंट्रोवसी के लिए इस हफ्ते ये बिग बॉस के मेहमान बन पहुंचे