धर्मेन्द्र के गांव में पहलवान आमिर खान
आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग लुधियाना के एक गाँव में कर रहे थे ।
फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब अगला शेड्यूल लुधियाना के ही एक गाँव दंगो में में शूट किया जाएगा।
जब आमिर को पता चला की दंगो धर्मेन्द्रजी का पैतृक गांव है, तो वो काफी उत्सुक हो गए और तुरंत ही धर्मेंद्रजी को फोन किया और उन्हें बताया की वो दंगो में शूट करने को लेकर कितने उत्साहित हैं।
धरमजी को भी यह बात सुनकर बहुत ख़ुशी हुई और उन्होंने फिल्म के लिए दुआएं दी। दोनों ने फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी की । आमिर ने धरमजी से वादा किया है कि वो फिल्म पूरी होते ही उनके लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे ।
पी.के जैसी रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म के बाद आमिर अब दंगल पर काम कर रहे हैं। दंगल में वे एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं और उसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी परिवर्तन भी किया है।