फिल्म ने शुरुवात से ही ऐसी पकड़ बनायीं रखी है जो दर्शकों को ज़रा भी भटकने नहीं देती।
दर्शकों के दिलो को छू रही है ‘तलवार’
सत्य घटना पर आधारित मेघना गुलज़ार की तलवार, बहुत ही दिलचस्प और चौका देने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने माउथ पब्लिसिटी पर पहले ही दिन में तक़रीबन ३ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दिया है। तलवार जैसी छोटी बजट की फिल्म को सभी जगहों से बहुत ही अच्छा रिस्पोंस मिला है।
मेघना गुलज़ार ने इस घटना को पूरी तरह से समझने और सारे तथ्य जोड़ने के लिए केस पर अच्छी तरह से रिसर्च किया, जिस आधार पर उन्होंने तलवार फिल्म बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बहोत ही अच्छे तरीखे से इस सेंसेटिव विषय पर एक अच्छी फिल्म बनायीं है। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन और रियलिस्टिक अभिनय से फिल्म को बहुत ही दिलचस्प बना दिया है। फिल्म की कहानी और फिल्म में काम किये सभी किरदार दर्शको के दिलो को छू लेते है।
फिल्म ने शुरुवात से ही ऐसी पकड़ बनायीं रखी है जो दर्शकों को ज़रा भी भटकने नहीं देती।
फिल्म ने शुरुवात से ही ऐसी पकड़ बनायीं रखी है जो दर्शकों को ज़रा भी भटकने नहीं देती।
मेघना गुलज़ार निर्देशित तलवार २ अक्टूबर को रिलीज हुई है।