अपने रिलीज़ के दूसरे हफ्ते तलवार का शानदार प्रदर्शन जारी है। देश का अलग अलग वर्ग फिल्म को काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया दे रहा है।
तलवार का शानदार कलेक्शन ।
गांधी जयंती के दिन रिलीज़ हुई तलवार अपने रिलीज़ के शुरुवाती हफ्ते से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनायीं हुई है।पहले ही हफ्ते से वीकेंड में फिल्म ने अच्छा काम किया और कलेक्शन काफी अच्छे रहे।
फिल्म निर्माता फिल्म को लेकर, लोगो के रिस्पांस से काफी खुश है और फिल्म के लम्बी पारी खेलने की उम्मीद जाता रहे है।
बात बॉक्स आफिस के कलेक्शन की करे तो फिल्म ने पहले हफ्ते, शुक्रवार- 2.50 cr, शनिवार- 2. 70 cr, रविवार- 3.30 cr, सोमवार- 1.60 cr, मंगलवार- 1.65 cr, बुधवार- 1.65 cr, गुरुवार- 1.65 cr, कुल 15.55 cr (Including Paid Previews- 0.50 cr ) का व्यापार किया है ।
दूसरे हफ्ते ही शुरुवात करे तो शुक्रवार को 1.50 cr का कारोबार किया।
शुक्रवार तक के ये आंकड़े है।