‘क्या कुल है हम -३’ मे तुषार कपूर कि खास भूमिका … देखिये ट्रेलर
हाल ही मैं क्या कूल है हम 3 का ट्रेलर जारी हुआ। इस फिल्म मैं तुषार कपूर, अफताभ शिवदासानी और मंदाना करीमी मुख्या भूमिका मैं दिखाई देंगे।
क्या कूल है हम मैं तुषार और अफताभ पोर्न स्टार की भूमिका निभा रहे है और मंदाना तुषार की प्रेमिका की भूमिका मैं है। साथ ही तुषार और आफताभ को ऐसी पोर्न फिल्मो मैं काम करते हुए दिखाया गया है जो सभी बड़ी हिंदी फिल्मो का मजाक उड़ाती है जैसे की किक, सिंघम और प्रेम रतन धन पायो। इन् सभी स्पूफ फिल्मो मैं तुषार कपूर सलमान खान की भूमिका मैं दिखाई देंगे।
क्या कूल है हम 3 मैं तुषार सलमान के कुछ प्रसिद्द डायलॉग्स भी बोलते नज़र आएंगे जैसे किक का डायलॉग ‘कभी डेविल आप के नीचे, कभी आप डेविल के नीचे’. साथ ही फिल्म मैं तुषार ने सलमान के हाव भाव को भी बेहतरीन तरीके से कॉपी किया है।
क्या कूल है हम 3, क्या कूल है हम फ्रेंचाइस की तीसरी फिल्म है. इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्मे बहुत बड़ी हिट थी। क्या कूल है हम 3- 22 जनवरी को सिनेमा घरो मैं लगेगी।