शुक्रवार को रणबीर कपूर और दीपिका पदुकोने दिखे इम्तिआज़ अली की तमाशा की रॅप पार्टी में ।
शनिवार रात, फिल्म निर्माता साजिद नदिअड्वाला ने बांद्रा के मेहबूब स्टूडियोज में रॅप अप पार्टी आयोजित करवाई, पूरी तमाशा की टीम के लिए।
पार्टी की संख्या बढ़ाई लीड पैर रणबीर, दीपिका, निर्देशक इम्तिआज़ अली और सह निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर साथ ही आयोजक साजिद नदिअड्वाला और उनकी पत्नी वर्धा ने।
पूरी टीम बहुत ही अच्छे मूड में हस्ते – मुस्कुराते और शौकिया पोज़ देते पकड़ी गयी।
दीपिका जिन्होंने फैशनेबल काले रंग का ऑफ – शोल्डर ज़रा की ड्रेस और रिप जीन्स वही रणबीर ने पहनी विचित्र ‘तमाशा’ टी-शर्ट में झूमते नज़र आये। पार्टी काफी देर रात तक चली जो की फिल्म के निर्देशक इम्तिआज़ ने होस्ट की।
एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म तमाशा का फ्रेंच आइलन्ड डेस्टिनेशन ऑफ़ कोर्सिका, जब की कुछ हिस्सा मुंबई में शूट हुआ है।
२०१३ में आयी हिट फिल्म यह जवानी है दीवानी के बाद ‘तमाशा’ रणबीर और दीपिका की साथ में दूसरी फिल्म है ।
२००९ में आयी फिल्म लव आज कल के बाद दीपिका का भी दूसरा प्रोजेक्ट है इम्तिआज़ अली के साथ, इसी बीच रणबीर और इम्तिआज़ जो बहुत करीबी जाने जाते है, आखिरी बार फिल्म रॉकस्टार (२०११) में साथ सहयोग दिया था ।
रणबीर कपूर और दीपिका पदुकोने दिखे तमाशा की रॅप पार्टी मे।
Date: