जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा फ़ोर्स की सीक्वल में बहुत जोखिम भरे एक्शन दृश्य करते नज़र आएगे । एक बहुत बड़ा हिस्सा फिल्म का पहले मुंबई में शूट किया गया, बाद में फ़ोर्स की सीक्वल के शूट के लिए विदेश भी गए अभिनय देओ ।
बूडपेस्ट में अभिनय का शिड्यूल पहले से ही ५० दिनों का था । ” ५ सितम्बर को सोनाक्षी और जॉन शामिल हुए। हम बहुत ही तीव्र एक्शन सीन सोनक्षी के साथ भी शूट कर रहे है, ” अभिनय ने कन्फर्म किया ” |
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने भी कहा ” साउथ अफ्रीका के फ्रान्ज़ फिल्म के सारे स्टंट्स का रूपांकन करेंगे। मैंने उनके साथ फिल्म कमांडो और सिंह इस किंग में भी काम कर चूका है। हम शूटिंग शुरू होंगे से पहले लगभग १ महीने का रिहर्सल करेंगे । १० दिनों के लिए बूडपेस्ट से हम चीन गए उसके बाद में दो सप्ताह के लिये मुंबई ।
विपुल, जिन्होंने फ़ोर्स का पहला हिस्सा निर्मित किया था, वो अब फ़ोर्स के सीक्वल के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे। एक सफल निर्माता, जिन्होंने शुरुवात में कुछ सुपर हिट फिल्मे प्रडूस की है, जैसे की हॉलिडे, फ़ोर्स, नमस्ते लंदन आदि, वो अब खुदही फिल्म से संभंधित सारी सूचि देख रहे है ।
फिल्म २०१६ के शुरुवात में ही रिलीज़ होगी।